Headline
बड़कागांव में रिश्वतखोरी का मामला राजस्व कर्मचारी प्रहलाद मांझी रंगे हाथ गिरफ्तार
पंचमुखी हनुमान मंदिर में 24 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन, शहीदों को श्रद्धांजलि
दो बच्चों की मां तीन बच्चों के पिता के साथ हुई फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
दाल भात योजना में अनियमितता की खबर का असर, हजारीबाग में जांच अभियान शुरू
पुराना विधानसभा मैदान में संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ रैली में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नेता मुन्ना सिंह अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ हुए शामिल
प्रोफेसर चन्द्र भूषण शर्मा बने विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के स्थाई कुलपति”
हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर हुई करवाई..मचा हड़कंप..
परिजनों ने निकाला आक्रोश मार्च,लगाया आरोप बाकर गली में कौन दे रहा घटना को अंजाम
आतंकियों द्वारा पहलगाम में हुई निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या की आनंद मार्ग के विश्व मंच पर कड़े शब्दों में निंदा शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना

हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर हुई करवाई..मचा हड़कंप..

हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन पर विशेष जांच अभियान, नियम उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

आज दिनांक 28 अप्रैल 2025 को हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन पर एक विशेष चेकिंग अभियान और कैम्प कोर्ट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी, डाल्टनगंज, प्रज्ञेश निगम द्वारा किया गया।

इस दौरान महिला डिब्बों में अनधिकृत यात्रा करने वाले, प्लेटफॉर्म पर अनुशासनहीनता फैलाने वाले और स्टेशन परिसर के ‘नो पार्किंग’ क्षेत्र में मोटरसाइकिल खड़ी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। पकड़े गए सभी आरोपियों को मौके पर ही न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां न्यायालय ने उन्हें आर्थिक दंड से दंडित किया।

विशेष अभियान में रेलवे सुरक्षा बल ने अहम भूमिका निभाई। निरीक्षक प्रभारी यू. एस. ओझा के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, चंद्र भान पांडेय, प्रधान आरक्षी राज कुमार साव, दीपक यादव सहित कई आरक्षियों ने मिलकर स्टेशन पर चेकिंग अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

कार्यक्रम के दौरान माननीय न्यायिक दंडाधिकारी ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि रेलवे नियमों का पालन करना प्रत्येक यात्री का कर्तव्य है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रेलवे परिसर में अनुशासनहीनता और नियम उल्लंघन के विरुद्ध भविष्य में भी इस प्रकार की औचक कार्रवाई की जाएगी।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि सुरक्षित, स्वच्छ और अनुशासित वातावरण बनाए रखने के लिए सभी को नियमों का पालन करना आवश्यक है। आज का अभियान यात्रियों के बीच एक स्पष्ट संदेश छोड़ गया है कि नियम तोड़ने पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top