Headline
हजारीबाग कांग्रेस को मिला नया नेतृत्व,जय प्रकाश भाई पटेल बने जिलाध्यक्ष।
झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश माननीय तारलोक सिंह चौहान का हजारीबाग परिसदन में किया गया स्वागत, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने की शिष्टाचार भेंट
सरायकेला-खरसावां में बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया शुरू, बड़े पूंजीपतियों की बढ़ी दावेदारी, छोटे कारोबारी चिंतित
करमा पूजा 2025: प्रकृति और संस्कृति का पर्व, भाई-बहन के रिश्ते और फसल की समृद्धि से जुड़ी परंपरा
हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान, 21 लोगों पर जुर्माना
हजारीबाग के हटवे गांव के रहने वाले सजुल टुडू ने हादसे में गंवाए हाथ-पैर, फिर भी भारत भ्रमण पर निकले साइकिल से
31 अगस्त से शुरू होगी 13वीं किश्त की राशि भेजने की प्रक्रिया, पिछली किश्त से वंचित महिलाओं को मिलेंगे ₹5000 एकमुश्त
सूर्य हांसदा की हत्या पर भाजपा विधायकों का विधानसभा परिसर में प्रदर्शन
9 अगस्त को पूरे दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन, राहुकाल छोड़ दिनभर बहनें बांध सकेंगी रक्षा-सूत्र

बेलतू झंडा विवाद: सांसद मनीष जायसवाल और विधायक रोशन लाल चौधरी को पुलिस ने किया नजरबंद, धारा 144 का हवाला

दैनिक खबर डेस्क हज़ारीबाग़

हजारीबाग/केरेडारी:बेलतू गांव में चल रहे झंडा विवाद को लेकर सोमवार को उस समय नया मोड़ आ गया जब हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल और बड़कागांव के विधायक रोशन लाल चौधरी को सीकरी थाना पुलिस ने बेलतू गांव जाने से पहले ही रोक लिया और उन्हें थाने में डिटेन कर नजरबंद कर दिया। प्रशासन ने इसके पीछे धारा 144 का हवाला देते हुए क्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगाई है।जानकारी के अनुसार, बेलतू गांव में दो समुदायों के बीच धार्मिक झंडा लगाने को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। बीते कुछ दिनों से विवाद गहराता जा रहा है, जिसे सुलझाने के लिए प्रशासन सक्रिय है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका है।जनप्रतिनिधियों को रोके जाने को लेकर स्थानीय लोगों में हैरानी है। सांसद मनीष जायसवाल और विधायक रोशन लाल चौधरी दोनों ही संबंधित क्षेत्र के निर्वाचित प्रतिनिधि हैं। इसके बावजूद उन्हें बेलतू गांव में जाने की अनुमति नहीं दी गई।सांसद मनीष जायसवाल ने प्रशासनिक कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कहा, “हम क्षेत्र में शांति स्थापित करने के उद्देश्य से जा रहे थे। हमारा प्रयास था कि हम लोगों से संवाद स्थापित कर समाधान निकालें, लेकिन प्रशासन ने हमें रोककर लोकतांत्रिक मूल्यों को ठेस पहुंचाई है।”उन्होंने आगे कहा कि, “प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी कार्रवाई बदले की भावना से न की जाए। किसी की दुकान या मकान को नुकसान न पहुंचे। जो झंडा हाल ही में लगाया गया है, उसे भी तत्काल हटाया जाए ताकि क्षेत्र में शांति और सौहार्द बना रहे।”विधायक रोशन लाल चौधरी ने भी पुलिस की कार्रवाई को असंवैधानिक करार देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को घटनास्थल से दूर रखना किसी भी रूप में न्यायसंगत नहीं है।बता दें कि बेलतू गांव हजारीबाग लोकसभा और बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में आता है। ऐसे में स्थानीय सांसद और विधायक को इलाके में न जाने देने की घटना राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का विषय बन गई है।वर्तमान हालात को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और जिला प्रशासन लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!