Headline
IAS विनय चौबे पर नई FIR, रिश्तेदारों और विनय सिंह समेत 7 आरोपी – करोड़ों की अवैध संपत्ति का आरोप
सरकार ने हाईकोर्ट को बताया: नगर निगम और निकाय चुनाव की पूरी तैयारी पूरी, आयोग ने मांगा 8 सप्ताह का समय
हजारीबाग कांग्रेस को मिला नया नेतृत्व,जय प्रकाश भाई पटेल बने जिलाध्यक्ष।
झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश माननीय तारलोक सिंह चौहान का हजारीबाग परिसदन में किया गया स्वागत, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने की शिष्टाचार भेंट
सरायकेला-खरसावां में बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया शुरू, बड़े पूंजीपतियों की बढ़ी दावेदारी, छोटे कारोबारी चिंतित
करमा पूजा 2025: प्रकृति और संस्कृति का पर्व, भाई-बहन के रिश्ते और फसल की समृद्धि से जुड़ी परंपरा
हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान, 21 लोगों पर जुर्माना
हजारीबाग के हटवे गांव के रहने वाले सजुल टुडू ने हादसे में गंवाए हाथ-पैर, फिर भी भारत भ्रमण पर निकले साइकिल से
31 अगस्त से शुरू होगी 13वीं किश्त की राशि भेजने की प्रक्रिया, पिछली किश्त से वंचित महिलाओं को मिलेंगे ₹5000 एकमुश्त

परिजनों ने निकाला आक्रोश मार्च,लगाया आरोप बाकर गली में कौन दे रहा घटना को अंजाम

दैनिक खबर डेस्क

हज़ारीबाग:-रामनवमी के तीसरे दिन खिरगांव के बाकर गली में हुए प्रभात साव हत्याकांड में पुलिस का 15 दिन में भी हाथ खाली है। नाराज परिजनों ने रविवार को शहर में आक्रोश मार्च निकाला और पुलिस के खिलाफ हल्ला बोल अभियान चलाया परिजनों का आरोप था कि पूरे मामले में पुलिस मौन है । पूर्व में भी बाकर गली में रात के अंधेरे में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है। आक्रोश मार्च फिर गांव के नमस्कार चौक से प्रारंभ होकर झंडा चौक पहुंची और फिर बड़ा बाजार थाना होकर लौट गई।

बड़ी संख्या में शामिल महिलाएं व पुरुष हाथों में तख्ती लिए हुए प्रभात 100 हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे थे। बताया कि साजिश के तहत आखिर कौन बाकर गली में रात के अंधेरे में हिंदुओं पर हमला करता है और गायब हो जाता है । ज्ञात हो कि मुजफ्फरपुर में एक फैक्ट्री में काम करने वाला 23 वर्षीय प्रभात साव हजारीबाग में महारामनवमी जुलूस में शामिल होने आया था। विजयादशमी के तीसरे दिन बाद रात करीब 8:00 बजे बाकर गली में गंभीर रूप से घायल पाया गया था। उसके सर पर गंभीर चोटे और यह आशंका जताया जा रहा था कि किसी ने उनके सर पर तेज धारदार हथियार से हमला किया है। आनन-फानन में परिजन ने उठाकर अस्पताल ले गए थे। प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे रांची रेफर कर दिया था। रांची ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई थी।। मौत के बाद घटना से नाराज लोगों ने एन एच 100 को जाम कर दिया था, पूरे मामले में पुलिस अविलंब कार्रवाई करने की बात कही थी। परंतु 15 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। प्रभात के माता पिता का पूर्व में ही मौत हो चुकी है।

आक्रोश रैली में शामिल सैकड़ो लोग।

देर रात तक लगता है बाकर गली में आवारा गर्दों का जमावड़ा

आक्रोश मार्च में शामिल लोगों ने यह भी जानकारी दी की बाकर गली में देर रास्ता का आवारा किस्म के लोगों का जमावड़ा लगता है। यहां तोला, ठेला पर नशा के समान बेचे जाते हैं। आरोप लगाया कि नशा के कारोबार करने वाले लोगों ने ही शायद प्रभात की हत्या कर दी। बताया कि नशेड़ियों के कारण बहू बेटियां भी सुरक्षित नहीं है और हमेशा डर बना रहता है जानकारी अनुसार  बाकर गली में इससे पहले भी एक हिंदू की हत्या कर दी गई थी उस मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!