समाजसेवी नीरज कुमार ने निभाई मानवता की मिसाल
जरूरतमंदों की मदद ही इंसानियत है : नीरज कुमार
हजारीबाग
रविवार को हजारीबाग के नेशनल पार्क के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक टोटो और स्विफ्ट डिजायर कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी की टोटो पूरी तरह से पलट गया और उसमें सवार महिला व एक बुजुर्ग सहित कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए ..

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्विफ्ट डिजायर में चार से अधिक लोग सवार थे, जिनमें गर्भवती महिला और दो छोटे बच्चे भी शामिल थे। वहीं टोटो में बैठी महिला को गंभीर चोटें आईं और उसका दाहिना कंधा पूरी तरह से टूट गया। बुजुर्ग यात्री को भी सिर और पीठ में गंभीर चोट लगी है। घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई।
भद्रकाली से लौट रहे शहर के युवा समाजसेवी नीरज कुमार की नजर इस दुर्घटना पर पड़ी तो उन्होंने अपनी गाड़ी रोककर घायलों की मदद शुरू की। नीरज कुमार ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, इचाक थाना को सूचित किया और तत्काल टोटो व एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

घटना के बाद कई स्थानीय लोग भी मौके पर जुटे, नीरज कुमार ने राहत कार्य को लोगों के साथ मिलकर संभाला,नीरज ने मीडिया से बात करते हुए कहा की यह इंसानियत का धर्म है की जरूरतमंद की मदद होनी चाहिए दुर्घटना स्थल को देखते ही मेरी पहली प्राथमिकता थी कि घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जाए, ताकि उनकी जान बच सके।
खबर लिखे जाने तक घायल महिला और बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है। चिकित्सकों की टीम लगातार निगरानी में है। घटना न केवल सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को रेखांकित करती है, बल्कि जागरूक नागरिक के तौर मौके पर जरूरतमंदों की मदद करती हुई दिखाती है..
