दैनिक खबर डेस्क
हज़ारीबाग:-हजारीबाग से एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), नई दिल्ली के शिक्षा संकाय के प्रोफेसर और स्कूल ऑफ एजुकेशन के निदेशक, चन्द्र भूषण शर्मा को विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग का स्थाई कुलपति नियुक्त किया गया है।शर्मा शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम हैं और उनके पास उच्च शिक्षा, नीतिगत योजना और ओपन लर्निंग सिस्टम का वर्षों का अनुभव है। इग्नू में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने देशभर में शिक्षा की गुणवत्ता और पहुँच को बेहतर बनाने के लिए कई नवाचारात्मक कदम उठाए।उनकी नियुक्ति से विनोबा भावे विश्वविद्यालय को नई दिशा और ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों में भी इस फैसले को लेकर खुशी का माहौल है।शर्मा की यह नियुक्ति राज्यपाल सह कुलाधिपति के आदेशानुसार की गई है, और वे शीघ्र ही पदभार ग्रहण करेंगे।