Headline
बेलतू झंडा विवाद: सांसद मनीष जायसवाल और विधायक रोशन लाल चौधरी को पुलिस ने किया नजरबंद, धारा 144 का हवाला
कैप्टन कूल एमएस धोनी मना रहे 44वां जन्मदिन, क्रिकेट से बिजनेस तक कायम है उनका जलवा
हजारीबाग नेशनल पार्क के समीप टोटो और स्विफ्ट डिजायर में जबरदस्त टक्कर
1000 रुपये प्रति किलो बिक रहा ‘टेक्नोस’, स्वाद के दीवाने बोले – इससे टेस्टी कुछ नहीं!
बैंक दिवस पर न्यायालय परिसर को मिला तोहफा
हजारीबाग में 5 जुलाई तक बंद रहेंगी कई शराब दुकानें
हजारीबाग में शुरू हुई ‘बाइकर्स रक्षक टीम’, गलियों तक रखेगी पैनी नजर
शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में अनशन पर बैठे रवि शंकर पांडे से मुलाकात करने पहुंचे विधायक प्रदीप प्रसाद
हुरहुरु विद्यालय पुनः खोलने की पहल तेज

पुस्तकालय सह संग्रहालय भवन निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास

हजारीबाग। शहर के डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक स्थित भारत रत्न, महामानव बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा परिसर में रविवार को डीएमएफटी मद से बनने वाले पुस्तकालय सह संग्रहालय भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के हाथों हुआ। सबसे पहले सांसद मनीष जायसवाल, जीप चेयरमैन उमेश मेहता, जीप उपाध्यक्ष किशुन यादव और भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर मेहता ने बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

फूलमाला,बुके देकर अथितियों का स्वागत..

इस दौरान अतिथियों का स्वागत अनुसूचित जाति संघ के अध्यक्ष बिनोद कुमार और सदस्यों ने माला पहनाकर और गुलदस्ता देकर किया।

हज़ारीबाग़ सांसद ने कहा..

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि बाबा साहेब के नाम पर हजारीबाग डिस्ट्रिक बोर्ड चौक पर पुस्तकालय सह संग्रहालय बनने से लोगों को अच्छी पुस्तके पढ़ने और सीखने का मौका मिलेगा। हमसबों को बाबा साहब के बातों को आत्मसात करने की जरूरत है। साथ ही कहा की पूरे लोकसभा क्षेत्र में विकास की कई योजना धरातल पर उतर रही है।

जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा..

जीप चेयरमैन उमेश प्रसाद मेहता ने कहा की पूरे जिले में जिला परिषद से सैकड़ों विकास संबंधित योजना संचालित है। हमसबों का एक मात्र उद्देश्य हजारीबाग जिले का विकास है।

मौक़े पर सैकड़ो जनप्रतिनिधि रहें शामिल

मौके पर हजारीबाग के जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव, भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी, नंदू प्रसाद, सिकंदर दास, सुनील दास, भागवत राम, सुमन कुमार, राकेश सिंह सहित सैकड़ो संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!