रक्तदान..महादान मुहिम में 12 सदस्यों ने किया रक्तदान
हजारीबाग। कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार, हजारीबाग प्रकोष्ठ द्वारा रेडक्रास भवन, हजारीबाग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार के सदस्यों द्वारा सयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष दीपक कुमार पाण्डेय ने कहा कि हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हाेता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे आत्म संतुष्टि भी मिलती है। शिविर में बारह रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
रक्तदाताओं को कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार व रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में रेडक्रॉस सोसाइटी के नीरज कुमार, सनत कुमार सिन्हा, ब्लड बैंक के मोकिम अख्तर, पूनम कुजूर, कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार के भाष्कर उपाध्याय, राजीव दुबे, अनिल उपाध्याय, राजीव रंजन मिश्र, सूरज सांडिल, अशोक ओझा, प्रीति उपाध्याय, नीरज त्रिपाठी, सुनील ओझा, ओम प्रकाश, बिट्टू कुमार आदि का योगदान रहा।