हजारीबाग DC का औचक निरीक्षण
हजारीबाग: उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह द्वारा आज रविवार 22 जून को कटकमसांडी प्रखंड स्थित झारखंड राज्य खाद्य निगम (JSFC) के गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खाद्यान्न के भंडारण, वितरण, रख-रखाव एवं सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान खाद्यान्न के सुरक्षित रख रखाव के प्रयोग में लाए जाने वाले रसायन (chemical) एवं खाद्यान्न के स्टॉक के लिए संधारित किए जाने वाले रजिस्टर के अद्यतन न होने पर उपायुक्त ने कड़ी नाराज़गी जाहिर की। उन्होंने इस लापरवाही पर उपस्थित एमओ और एजीएम को शोकॉज़ करते हुए अगले 24 घंटे के अंदर खाद्यान्न के रखरखाव,रसायन (कीट नाशक) की उपलब्धता, पंजी का संधारण,गोदाम में स्टॉक रजिस्टर, इनवेंट्री विवरण, गुणवत्ता मानकों, फायर फाइटिंग सिस्टम (आग बुझाने का यंत्र) तथा स्वच्छता व्यवस्था में सुधार लाने की सख्त चेतावनी दी।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गोदाम में खाद्यान्न की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए एवं वितरण प्रणाली में पारदर्शिता बरती जाए। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि सभी प्रक्रियाएं निर्धारित मानकों के अनुरूप होनी चाहिए, ताकि अंत्योदय और प्राथमिकता श्रेणी के लाभुकों तक समय पर उचित मात्रा में खाद्यान्न पहुंच सके।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि कहीं भी अनियमितता पाई जाती है, तो उस पर त्वरित विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
