दैनिक खबर डेस्क
झारखंड:-झारखंड की राजनीति में आज एक रोचक दृश्य सामने आया जब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास और झारखंड की वर्तमान ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह एक ट्रेन यात्रा के दौरान आमने-सामने आए।रघुवर दास ने इस मुलाकात की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा, “साहेबगंज से रांची लौटने के दौरान ट्रेन में ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती Dipika Pandey Singh जी से मुलाकात हुई। उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।”हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि चर्चा किन मुद्दों पर हुई, लेकिन इस तस्वीर ने राजनीतिक हलकों में नई हलचल जरूर पैदा कर दी है। सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर को ‘सकारात्मक संवाद’ और ‘लोकतांत्रिक मर्यादा’ का प्रतीक मान रहे हैं।