दैनिक खबर डेस्क
हज़ारीबाग़:-हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज से उनके लखनऊ स्थित कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की। इस महत्वपूर्ण भेंट के दौरान सांसद जायसवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आगामी 29 जून 2025 से हजारीबाग हजारीबाग क्षेत्र में प्रारंभ हो रहे उनके महत्वाकांक्षी योजना ‘सांसद तीर्थ दर्शन’ अभियान के शुभारंभ- सह- प्रथम जत्थे के रवानगी कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति के लिए सादर आमंत्रित किया। सांसद मनीष जायसवाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को स्मरण कराया की उन्होंने बीते झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान बड़कागांव में हुए उनके चुनावी सभा से लोगों से उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों में आने का आवाह्न किया था। उन्हीं से प्रेरित होकर उन्होंने इस कार्यक्रम की शुरुआत की है ताकि क्षेत्र के बुजुर्गों को सम्मान के साथ तीर्थ दर्शन कराया जा सके। इस तीर्थ यात्रा के तहत उत्तर प्रदेश के ही चार प्रमुख तीर्थ स्थल जिसमें वाराणसी, प्रयागराज (संगम), विंध्याचल और अयोध्या दर्शन कराया जाना है। इस योजना की शुरुआत 29 जून 2025 को हजारीबाग के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नृसिंह स्थान परिसर से होना तय है ।सांसद मनीष जायसवाल सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान झारखंड राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति सहित अन्य समसामयिक विषयों पर भी उनसे बीच विस्तृत और सार्थक चर्चा की। उक्त आशय की जानकारी हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने दी ।