Headline
बेलतू झंडा विवाद: सांसद मनीष जायसवाल और विधायक रोशन लाल चौधरी को पुलिस ने किया नजरबंद, धारा 144 का हवाला
कैप्टन कूल एमएस धोनी मना रहे 44वां जन्मदिन, क्रिकेट से बिजनेस तक कायम है उनका जलवा
हजारीबाग नेशनल पार्क के समीप टोटो और स्विफ्ट डिजायर में जबरदस्त टक्कर
1000 रुपये प्रति किलो बिक रहा ‘टेक्नोस’, स्वाद के दीवाने बोले – इससे टेस्टी कुछ नहीं!
बैंक दिवस पर न्यायालय परिसर को मिला तोहफा
हजारीबाग में 5 जुलाई तक बंद रहेंगी कई शराब दुकानें
हजारीबाग में शुरू हुई ‘बाइकर्स रक्षक टीम’, गलियों तक रखेगी पैनी नजर
शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में अनशन पर बैठे रवि शंकर पांडे से मुलाकात करने पहुंचे विधायक प्रदीप प्रसाद
हुरहुरु विद्यालय पुनः खोलने की पहल तेज

बरही प्रखंड के रसोई धमना पंचायत में दीवार गिरने से दम्पति की मृत्यु, जिला प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को दी जा रही हर संभव सहायता

दैनिक खबर डेस्क

हजारीबाग:-आज बरही प्रखंड अंतर्गत रसोई धमना पंचायत में अत्यधिक बारिश के कारण एक आवासीय मकान का छज्जा गिरने से दुखद दुर्घटना में हदीस अंसारी एवं उनकी पत्नी जुमेरा खातून की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी, बरही त्वरित रूप से घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।माननीय उपायुक्त हजारीबाग शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर उप विकास आयुक्त  इश्तियाक अहमद ने भी पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

जिला प्रशासन द्वारा अब तक उपलब्ध कराई गई प्रमुख सहायता निम्नानुसार है

  1. अबुआ आवास योजना (वर्ष 2024-25) के अंतर्गत पीड़ित परिवार को आवंटित आवास की ढलाई कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा आगामी दो दिनों के भीतर आवास को पूर्णतः तैयार कर दिया जाएगा। अब तक ₹1,80,000/- (एक लाख अस्सी हजार रुपए) की राशि भुगतान की जा चुकी है। वर्तमान में शोक संतप्त परिवार को इसी आवास में स्थानांतरित कर दिया गया है।
  2. आकस्मिक सहायता के रूप में प्रखंड प्रशासन द्वारा 50 किलोग्राम चावल एवं ₹10,000/- (दस हजार रुपए) की तत्काल राहत प्रदान की गई है।
  3. दिवंगत दंपति की दो पुत्रियों — आलिया प्रवीण (कक्षा 9वीं) एवं नाजिया प्रवीण (कक्षा 7वीं) — का नामांकन सत्र 2025-26 में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बरही में कराया जा रहा है, जिससे उनकी शिक्षा निरंतर बनी रहे।
  4. मिशन वात्सल्य योजना के तहत दोनों बेटियों (उम्र 18 वर्ष से कम) को ₹4,000/- प्रति माह की छात्रवृत्ति देने की प्रक्रिया जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी (DCPO) द्वारा प्रारंभ कर दी गई है।
  5. आपदा प्रबंधन मद से आश्रित परिवार को ₹4,00,000/- (चार लाख रुपए) की सहायता राशि प्रदान करने की प्रक्रिया अंचलाधिकारी द्वारा शुरू की गई है।

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है और उन्हें हर आवश्यक सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!