दैनिक खबर डेस्क
हजारीबाग:- पीडीएस (जन वितरण प्रणाली) दुकानों में पारदर्शिता और सुचारु संचालन सुनिश्चित करने हेतु उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर हजारीबाग जिले के सभी प्रखंडों में व्यापक औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस अभियान में संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) एवं अंचलाधिकारी (CO) की संयुक्त जांच टीम बनाकर जांच अभियान चलाया।निरीक्षण के दौरान टीमों ने पीडीएस दुकानों पर खाद्यान्न के स्टॉक, वितरण पंजिका, लाभुकों को समय पर खाद्यान्न वितरण, दुकान की स्वच्छता,वजन मशीन की स्थिति एवं दुकानदार की उपस्थिति जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं की गहनता से जांच की जिसकी जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जाएगी।

उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि यदि किसी भी पीडीएस डीलर द्वारा अनियमितता, कालाबाजारी या लाभुकों से अनुचित व्यवहार की शिकायत अथवा पुष्टि होती है, तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध तत्काल विभागीय एवं विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
जिला स्तर पर विभिन्न प्रखंडों के लिए नामित वरीय पदाधिकारियों द्वारा झारखंड राज्य खाद्य निगम के गोदामों का भी निरीक्षण किया जा रहा है।इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गरीब एवं जरूरतमंद लाभुकों को समय पर एवं सही मात्रा में सरकारी खाद्यान्न उपलब्ध हो, तथा वितरण व्यवस्था में किसी भी प्रकार की भ्रष्टाचार या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


उपायुक्त ने कहा कि इस तरह की औचक जांच आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगी, ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्र लाभुकों तक निर्बाध रूप से पहुँच सके।