दैनिक खबर डेस्क
मुन्ना सिंह ने किया विद्यालय का निरीक्षण, उपायुक्त से मिलकर छात्रों के भविष्य को लेकर रखी बात,हमारी प्राथमिकता बच्चों का भविष्य है- मुन्ना सिंह
हजारीबाग-शिक्षा को ज़मीन पर मजबूत करने की दिशा में पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी एवं कांग्रेस नगर प्रभारी मुन्ना सिंह ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। सोमवार को उन्होंने नगर निगम क्षेत्र के हुरहुरु स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया और तत्पश्चात उपायुक्त हजारीबाग से मुलाकात कर विद्यालय को पुनः चालू करने की मांग रखी।निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर की स्थिति देखी और स्थानीय अभिभावकों से संवाद कर बच्चों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने बताया कि विद्यालय के बंद हो जाने के कारण अब छात्रों को कई किलोमीटर दूर पढ़ने जाना पड़ रहा है, जिससे गरीब तबके के बच्चों को शिक्षा तक पहुंचने में दिक्कतें आ रही हैं।मुन्ना ने उपायुक्त महोदय के समक्ष न केवल समस्या रखी, बल्कि संभावित समाधान भी प्रस्तुत किए। उन्होंने सुझाव दिया कि विद्यालय को पुनः चालू किया जाए या क्षेत्रीय बच्चों के लिए निःशुल्क परिवहन, अस्थायी शिक्षक व्यवस्था और शिक्षा की पहुंच को आसान बनाने के लिए ठोस उपाय किए जाएँ। जबकि उपायुक्त महोदय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इससे अभिभावकों और स्थानीय समुदाय में आशा का संचार हुआ है कि बच्चों की शिक्षा बाधित नहीं होगी और उन्हें जल्द ही स्थानीय स्तर पर ही विद्यालय की सुविधा मिल सकेगी। सिंह ने इस दौरान कहा, हमारी प्राथमिकता बच्चों का भविष्य है। शिक्षा का अधिकार सिर्फ़ कानून नहीं, एक सामाजिक संकल्प होना चाहिए। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यदि प्रशासन ठोस और सकारात्मक कदम उठाता है, तो यह पूरे क्षेत्र के लिए एक मिसाल बन सकता है।

