दैनिक खबर डेस्क

“बच्चों के भविष्य से कोई समझौता नहीं होगा” — उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह
हजारीबाग:-“दैनिक खबर” की रिपोर्ट का व्यापक असर सामने आया है। परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों के स्थानांतरण और उनके भवन निर्माण को लेकर शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने की।बैठक के दौरान उपायुक्त ने दो टूक कहा —“बच्चों के भविष्य से किसी भी हाल में समझौता नहीं किया जा सकता।शिक्षा ही उनके जीवन निर्माण की नींव है। विद्यालयों का संचालन हर परिस्थिति में निर्बाध रूप से होना चाहिए।”उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जहां भी विद्यालयों का स्थानांतरण आवश्यक है, वहां जल्द से जल्द परियोजना क्षेत्र से बाहर उचित स्थान चयनित कर विद्यालय भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए।विशेष ध्यान देने को कहा गया कि नए भवन का स्थान छात्रों के सुगम आवागमन, पुनर्वासित गांवों की निकटता और मूलभूत सुविधाओं से युक्त हो।उपायुक्त ने संबंधित विभागों, सीओ, मुखिया और परियोजना पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थल चयन और निर्माण की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आपसी समन्वय बनाते हुए यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई निरंतर जारी रहे।
बैठक में उठे निम्न मुख्य बिंदु:
- भूमि की उपलब्धता
- गांवों से विद्यालय की दूरी
- भविष्य की जनसंख्या और संसाधन आवश्यकताएं
- आवागमन और आधारभूत संरचना।
बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह,अपर समाहर्ता संतोष सिंह,प्रशिक्षु आईएएस आनंद शर्मा,सदर अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ कामती,भू अर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार,डीईओ, डीएसई,संबंधित सीओ, मुखिया एवं परियोजना पदाधिकारीगण