आठ माह की गर्भवती थी अंकुश की पत्नी
अंकुश कुमार सिंह पिता स्वर्गीय गरीब सिंह साकिन सिंगपुर ,चौपारण, उम्र 30 वर्ष की प्लाई गिरने से हुआ मौत।
सी. बी.इन्टरप्राईजेज ,महेश सोनी चौक के पास बजरंगी चौक की हैं घटना।
हज़ारीबाग़: प्लाई दुकान में काम के दौरान दुर्घटना में घायल हुए चौपारण प्रखंड के रहने वाले 30 वर्षीय अंकुश सिंह की जान इलाज बीते शुक्रवार को ईलाज के दौरान हो गई. बता दे कि अंकुश सिंह शहर के महेश सोनी चौक स्तिथ सी. बी. एंटरप्राइजेज में पिछले कई महीने से काम कर रहें थे. चार दिन पूर्व काम करने के दौरान कई प्लाई उनके ऊपर गिर गया जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के दौरान मौजूद प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि कार्य करने दौरान ज़ब से ऊपर प्लाई गिरने लगा. तब वहां तीन लोग मौजूद थे. प्लाई को गिरते देख दो लोग वहां से भग गए. लेकिन अंकुश प्लाई में फंस गया. प्लाई गिरने से उसके सर में गंभीर चोटे लगी. आनन फानन में उसे प्लाई के नीचे से निकालकर शेख भिखारी अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान इसकी मौत हो गयी. जिसके बाद से परिजन का रो रो कर बुरा हाल है. अन्तयपरिक्षण हेतु उसके शव को शेख भिखारी अस्पताल में लाया गया है. अंकुश बेहद ही गरीब से आते थे, उनके पिता का मौत भी कुछ साल पहले हो गया था.
बताते चलें की अंकुश कुछ दिनों में ही पिता बनने वाला था.अंकुश की पत्नी आठ महीने की गर्भवती थी. इसी बीच आने वाले मेहमान के रोटी के जुगाड़ व जिम्मेदारी के अहसास ने उसे गृह त्यागी होने को मजबूर हुआ. और वो गांव छोड़ हज़ारीबाग कमाने आ गया.
लेकिन वक्त की गर्दिश ने अंकुश के हौसलों पर विराम लगाते हुए आने वाले नए मेहमान का पिता ही छिन लिया।