Headline
IAS विनय चौबे पर नई FIR, रिश्तेदारों और विनय सिंह समेत 7 आरोपी – करोड़ों की अवैध संपत्ति का आरोप
सरकार ने हाईकोर्ट को बताया: नगर निगम और निकाय चुनाव की पूरी तैयारी पूरी, आयोग ने मांगा 8 सप्ताह का समय
हजारीबाग कांग्रेस को मिला नया नेतृत्व,जय प्रकाश भाई पटेल बने जिलाध्यक्ष।
झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश माननीय तारलोक सिंह चौहान का हजारीबाग परिसदन में किया गया स्वागत, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने की शिष्टाचार भेंट
सरायकेला-खरसावां में बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया शुरू, बड़े पूंजीपतियों की बढ़ी दावेदारी, छोटे कारोबारी चिंतित
करमा पूजा 2025: प्रकृति और संस्कृति का पर्व, भाई-बहन के रिश्ते और फसल की समृद्धि से जुड़ी परंपरा
हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान, 21 लोगों पर जुर्माना
हजारीबाग के हटवे गांव के रहने वाले सजुल टुडू ने हादसे में गंवाए हाथ-पैर, फिर भी भारत भ्रमण पर निकले साइकिल से
31 अगस्त से शुरू होगी 13वीं किश्त की राशि भेजने की प्रक्रिया, पिछली किश्त से वंचित महिलाओं को मिलेंगे ₹5000 एकमुश्त

क्रन्तिकारियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम,भावुक हुए परिजन

भाजपा नेता बटेस्वर मेहता क्रन्तिकारियों के परिवार को किया सम्मानित।

मुख्य आतिथि के तौर पे शामिल हुई हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय

हजारीबाग के आर्ष कन्या गुरुकुल के सभागार में आज एक कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता बटेश्वर मेहता के द्वारा किया गया जिसमें भारत के स्वतंत्रता संग्राम में शामिल स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को सम्मानित किया गया एवम मुख्य अथिति के तौर पे हजारीबाग की डीसी नैंसी सहाय शामिल हुई ।

परिजन को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र दिया गया

इस दौरान आर्ष कन्या गुरुकुल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया । इस दौरान डीसी नैंसी सहाय ने हजारीबाग के क्रांतिकारियों के परिजनों को अंगवस्त्र एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।

हज़ारीबाग़ डीसी नैंसी सहाय ने कहा

इस दौरान डीसी नैंसी सहाय ने बताया की आज के दिन ये कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जो बहुत ही सराहनीय है तथा क्रांतिकारियों के बलिदान को देश नही भूल सकता है एवम उनके परिजनों को सम्मानित कर के अच्छा लग रहा है

आयोजनकर्ता भाजपा नेता बटेश्वर मेहता ने कहा

वही आयोजक बटेश्वर मेहता ने कहा आज क्रांति दिवस भी है तथा उनकी बहुत दिनों से ये सोच थी की क्रांतिकारियों के परिवारों को सम्मानित किया जाए जिसे आज के दिन उन्होंने चुना है । उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता भी एक क्रांतिकारी थे तथा यह सोच उनको अपने पिता से आई है चुंकी वही उनके प्रेरणा स्रोत रहे हैं ।

परिजन सम्मान पा भावुक हुए

सम्मान पाकर क्रांतिकारी के परिवार भी काफी खुश व भावुक दिखे तथा उन्होंने भाजपा नेता बटेश्वर मेहता डीसी नैंसी सहाय एवं ऐसे आयोजनकर्त्ता को आयोजन के लिए धन्यवाद अदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!