Headline
झारखण्ड में जल्द होगा सत्ता परिवर्तन :- टोनी जैन “भाजपा नेता”
भाजपा ने चलाया घोषणा पत्र सुझाव अभियान , किया प्रेसवार्ता
हजारीबाग से कोयले की ढुलाई के लिए रेलवे चल रहा है 14 मालगाड़ियां ,
हज़ारीबाग़ से कोयले की ढुलाई के लिए रेलवे चला रहा है 14 मालगाड़ियां..
मंईयां सम्मान योजना के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे हजारीबाग
शेख हसीना को खोजने आया बंगलादेशी गिद्ध…! दिनभर रही चर्चा..
क्रन्तिकारियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम,भावुक हुए परिजन
हजारीबाग में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में DC हुई शामिल
शिव भक्त ने बताया हजारीबाग के सबसे प्राचीन मंदिर में क्यों है इतनी आस्था ?

क्रन्तिकारियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम,भावुक हुए परिजन

भाजपा नेता बटेस्वर मेहता क्रन्तिकारियों के परिवार को किया सम्मानित।

मुख्य आतिथि के तौर पे शामिल हुई हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय

हजारीबाग के आर्ष कन्या गुरुकुल के सभागार में आज एक कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता बटेश्वर मेहता के द्वारा किया गया जिसमें भारत के स्वतंत्रता संग्राम में शामिल स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को सम्मानित किया गया एवम मुख्य अथिति के तौर पे हजारीबाग की डीसी नैंसी सहाय शामिल हुई ।

परिजन को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र दिया गया

इस दौरान आर्ष कन्या गुरुकुल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया । इस दौरान डीसी नैंसी सहाय ने हजारीबाग के क्रांतिकारियों के परिजनों को अंगवस्त्र एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।

हज़ारीबाग़ डीसी नैंसी सहाय ने कहा

इस दौरान डीसी नैंसी सहाय ने बताया की आज के दिन ये कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जो बहुत ही सराहनीय है तथा क्रांतिकारियों के बलिदान को देश नही भूल सकता है एवम उनके परिजनों को सम्मानित कर के अच्छा लग रहा है

आयोजनकर्ता भाजपा नेता बटेश्वर मेहता ने कहा

वही आयोजक बटेश्वर मेहता ने कहा आज क्रांति दिवस भी है तथा उनकी बहुत दिनों से ये सोच थी की क्रांतिकारियों के परिवारों को सम्मानित किया जाए जिसे आज के दिन उन्होंने चुना है । उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता भी एक क्रांतिकारी थे तथा यह सोच उनको अपने पिता से आई है चुंकी वही उनके प्रेरणा स्रोत रहे हैं ।

परिजन सम्मान पा भावुक हुए

सम्मान पाकर क्रांतिकारी के परिवार भी काफी खुश व भावुक दिखे तथा उन्होंने भाजपा नेता बटेश्वर मेहता डीसी नैंसी सहाय एवं ऐसे आयोजनकर्त्ता को आयोजन के लिए धन्यवाद अदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top