सफ़ेद पीठ वाला गिद्ध घायल अवस्था में मिला..
आज सुबह लगभग 9:00 बजे, हजारीबाग पूर्वी वन प्रमण्डल के अंतर्गत आने वाले बगोदर वन प्रक्षेत्र के विष्णुगढ़ के जमनीजारा गांव में एक घायल गिद्ध की सूचना मिली।
गिद्ध देखने गए लोग उसके पीठ पर ढाका का बैंड लगा देख, तरह -तरह की बातें करने लगे कोई शेख हसीना को खोजने की बात कहने लगा तो कोई इसे पाकिस्तान से छोड़ा गया जासूस गिद्ध बता वीडियो बनाने में जुट गए।
सूचना मिलते ही वन प्रक्षेत्र के अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिद्ध को सुरक्षित रूप से प्रक्षेत्र कार्यालय पहुंचाया।
जांच के दौरान पाया गया कि गिद्ध पर एक सोलर रेडियो कॉलर लगा हुआ है। इस रेडियो कॉलर पर “If found Please Contact, john.mallord@rspb.org.uk, OT.504G s/n: 236226″। इसके अलावा, पक्षी के पंजे पर एक धातु की रिंग भी मिली, जिस पर “GPO BOX-2624 DHAKA, B67” लिखा है।
विशेषज्ञों ने बताया
सफेद पीठ वाले गिद्ध (Gyps bengalensis) के रूप में की गई, जो वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम, 1972 के अंतर्गत Schedule-1 की श्रेणी में आता है। यह गिद्ध भारत में अत्यंत विलुप्तप्राय पक्षियों में से एक है। इस संबंध में बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी (BNHS) से संपर्क करने पर जानकारी मिली कि उक्त पक्षी की रेडियो टैगिंग रॉयल सोसाइटी फॉर द प्रोटेक्शन ऑफ बर्ड्स (RSPB), यूके द्वारा की गई थी।