रांची। लोहरदगा जिले में पदस्थापित प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार सिंह पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और होटलों में ठहरने के दौरान फर्जी आधार कार्ड के इस्तेमाल का आरोप साबित होने के बाद राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। अमित कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय डीआईजी रांची कार्यालय तय किया गया है। इस दौरान उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ता ही दिया जाएगा। साथ ही उन पर विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू की गई है।
गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवती ने ई-मेल से प्रशिक्षु डीएसपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसकी जांच झारखंड पुलिस के एडीजी प्रशिक्षण सह आधुनिकीकरण ने की। जांच में लगे आरोपों को सही पाया गया।
जांच में यह भी सामने आया कि प्रशिक्षु डीएसपी ने शिकायतकर्ता पर दबाव बनाकर शिकायत वापस लेने और साक्ष्य खत्म करने की कोशिश की थी। एडीजी ने अपनी रिपोर्ट में बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। यही वजह रही कि झारखंड सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2016 के तहत उनके निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया है।