आख़िर राज्य सरकार क्यों नहीं करा रही है सीबीआई जांच : विधायक प्रदीप प्रसाद
हज़ारीबाग़ सदर के विधायक प्रदीप प्रसाद ने सोमवार झारखंड विधानसभा परिसर में भाजपा के विधायकों के साथ मिलकर सूर्य हांसदा की नृशंस हत्या के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया और इस मामले की सीबीआई जांच की मांग उठाई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में न्याय की आवाज उठायी गई।मामले को लेकर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि यह केवल एक हत्या नहीं है, बल्कि झारखंड की कानून-व्यवस्था पर गम्भीर प्रश्नचिह्न है। जिस राज्य में आदिवासी समाज के नाम पर सरकार बनी हो, वहीं आदिवासी समाज के एक बेटे की पुलिस द्वारा हत्या हो जाना यह दर्शाता है कि मौजूदा सरकार जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह असफल रही है।उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम साबित हुई है। आदिवासी सरकार होने के बावजूद आदिवासी समाज की अस्मिता और सुरक्षा दांव पर है। सूर्य हांसदा की हत्या की निष्पक्ष जांच केवल सीबीआई ही कर सकती है।विधायक प्रदीप प्रसाद ने स्पष्ट किया कि न्याय मिलने तक भाजपा की लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सदन से लेकर सड़क तक हर स्तर पर संघर्ष करेगी ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और दोषियों को सख़्त से सख़्त सज़ा दिलाई जा सके। अंत में उन्होंने जनता से अपील की कि अन्याय और दमन के खिलाफ भाजपा हमेशा की तरह मज़बूती से खड़ी है। सूर्य हांसदा की हत्या पर मौन रहना न्याय के साथ विश्वासघात होगा।