देवघर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, पहले दिन बाबा को चढ़ा 1.27 लाख कांवरियों का जल
देवघर। विश्वप्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला 2025 के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बाबा बैद्यनाथधाम में जलार्पण हेतु कांवरियों की कतार बीएड कॉलेज तक पहुँच गई। श्रद्धालुओं ने गंगाजल के साथ बाबा पर जल चढ़ाने को लेकर गहरी आस्था प्रकट की। बाबा मंदिर में जलार्पण का शुभारंभ आज अहले सुबह 04:14 बजे हुआ। दिनभर चली जलार्पण प्रक्रिया में कुल 1,27,598 श्रद्धालुओं ने बाबा को जल अर्पित किया। इनमें से 34,684 श्रद्धालुओं ने बाह्य अर्घा, 89,765 ने आंतरिक अर्घा तथा 3149 श्रद्धालुओं ने शीघ्र दर्शनम प्रणाली के माध्यम से जलार्पण किया। श्रावणी मेला के पहले ही दिन उमड़ी अपार भीड़ से प्रशासन सतर्क नजर आया। सुरक्षा, सफाई और दर्शन व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक अमला मुस्तैद दिखा। भीड़ के संचालन हेतु बैरिकेडिंग, मेडिकल सहायता, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त रही। बाबा बैद्यनाथ की नगरी हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान होती रही।