दैनिक खबर डेस्क
JSBCL को ट्रांसफर की प्रक्रिया के दौरान दुकानें रहेंगी सील, 5 दिनों में होगा सत्यापन और हैंडओवर
हजारीबाग:— जिले में खुदरा शराब की दुकानों के हेंडओवर/टेकओवर की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो गई है, जो आगामी 5 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान जिन दुकानों में हस्तांतरण की प्रक्रिया जारी रहेगी, वहां शराब की बिक्री बंद रहेगी। इस आशय की जानकारी उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की ओर से दी गई है।JSBCL (Jharkhand State Beverages Corporation Limited) को दुकानों के हस्तांतरण के क्रम में भौतिक सत्यापन और Sale Vs. Deposit राशि का मिलान किया जा रहा है।
विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार:
1 जुलाई से 5 जुलाई तक चरणबद्ध तरीके से सभी खुदरा दुकानों को सील किया जाएगा।हस्तांतरण के दौरान शराब की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही बिक्री शुरू करने को लेकर नया दिशानिर्देश जारी किया जाएगा।जिन दुकानों में यह प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई है, वहां नियमानुसार बिक्री जारी रहेगी।
सीलिंग शेड्यूल (दिनवार):-
01 जुलाई (सोमवार): 15 दुकानें
02 जुलाई (मंगलवार): 14 दुकानें
03 जुलाई (बुधवार): 14 दुकानें
04 जुलाई (गुरुवार): 13 दुकानें
05 जुलाई (शुक्रवार): 11 दुकानें