दैनिक खबर डेस्क
हजारीबाग– जिले में अपराध और नशे की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए हजारीबाग प्रशासन ने एक नई सुरक्षा पहल की शुरुआत की है। उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह और पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने सोमवार को ‘बाइकर्स रक्षक पुलिस पेट्रोलिंग टीम’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस टीम को ‘सैट टीम’ (Special Active Team) नाम दिया गया है। टीम के 50 प्रशिक्षित पुलिसकर्मी अत्याधुनिक मोटरसाइकिलों पर शहर के 160 चिन्हित संवेदनशील इलाकों में गश्त करेंगे। इन इलाकों को अपराध और नशे की गतिविधियों के हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया है।एसपी अंजनी अंजन ने जानकारी दी कि इस टीम को कड़ी ट्रेनिंग दी गई है ताकि वे गली-मोहल्लों और तंग रास्तों तक भी पहुंच सकें, जहां आमतौर पर पीसीआर वाहन नहीं पहुंच पाते। उन्होंने बताया कि “इस टीम की निगरानी मैं स्वयं करूंगा और खराब पड़े पीसीआर वाहन को भी जल्द सेवा में लाया जाएगा।”प्रशासन का मानना है कि यह टीम अपराधियों पर सीधा मनोवैज्ञानिक दबाव बनाएगी, साथ ही आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को भी सशक्त करेगी।हाल के दिनों में शहर में बढ़ते अपराध और नशाखोरी के विरोध में व्यवसायियों द्वारा हजारीबाग बंद का आह्वान भी किया गया था। अब यह पहल उस असंतोष के समाधान की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।