भारी बारिश बनी हादसे की वजह, हजारीबाग में बस पलटी — 10 यात्री घायल
हज़ारीबाग़:-हजारीबाग ज़िले से एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आई है। गोरहर थाना क्षेत्र में स्थित गोरहर पुल के पास नेशनल हाईवे-19 पर शुक्रवार को तेज बारिश के बीच एक यात्री बस सड़क पर फिसल गई और अनियंत्रित होकर पलट गई।यह बस कोलकाता के बाबूघाट से बिहार के गया जा रही थी। लेकिन लगातार बारिश के कारण हाईवे पर फिसलन इतनी बढ़ गई कि ड्राइवर बस पर से नियंत्रण खो बैठा। हादसे में 10 यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और बरकट्ठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर पुलिस और एम्बुलेंस की टीम भी मौके पर पहुंची और राहत कार्य चलाया गया।NH-19 पर लगातार हो रही बारिश से सड़कें अत्यधिक फिसलन भरी हो गई हैं। प्रशासन ने सभी वाहन चालकों और यात्रियों से अपील की है कि जरूरी सावधानी बरतें और तेज रफ्तार से बचें।