Headline
झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश माननीय तारलोक सिंह चौहान का हजारीबाग परिसदन में किया गया स्वागत, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने की शिष्टाचार भेंट
सरायकेला-खरसावां में बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया शुरू, बड़े पूंजीपतियों की बढ़ी दावेदारी, छोटे कारोबारी चिंतित
करमा पूजा 2025: प्रकृति और संस्कृति का पर्व, भाई-बहन के रिश्ते और फसल की समृद्धि से जुड़ी परंपरा
हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान, 21 लोगों पर जुर्माना
हजारीबाग के हटवे गांव के रहने वाले सजुल टुडू ने हादसे में गंवाए हाथ-पैर, फिर भी भारत भ्रमण पर निकले साइकिल से
31 अगस्त से शुरू होगी 13वीं किश्त की राशि भेजने की प्रक्रिया, पिछली किश्त से वंचित महिलाओं को मिलेंगे ₹5000 एकमुश्त
सूर्य हांसदा की हत्या पर भाजपा विधायकों का विधानसभा परिसर में प्रदर्शन
9 अगस्त को पूरे दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन, राहुकाल छोड़ दिनभर बहनें बांध सकेंगी रक्षा-सूत्र
यौन शोषण के आरोपित प्रशिक्षु डीएसपी सस्पेंड

हजारीबाग में भव्य जिला स्तरीय संविधान बचाव सभा का आयोजन

दैनिक खबर डेस्क

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने भरी लोकतंत्र की रक्षा की हुंकार

हजारीबाग-जिला कांग्रेस कमिटी, हजारीबाग के तत्वावधान में शनिवार को पैराडाइज रिसॉर्ट, कार्मेल चौक में एक भव्य एवं प्रभावशाली जिला स्तरीय संविधान बचाव सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम लोकतंत्र और संविधान की मूल भावना की रक्षा हेतु एक जनजागरण अभियान के रूप में आयोजित किया गया, जिसमें जिले भर से आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और जागरूक नागरिकों ने व्यापक सहभागिता की। जिसके उपरांत संविधान की गरिमा और उसकी अक्षुण्ण रक्षा को लेकर विचार-विमर्श हुआ। सभा के मुख्य अतिथि, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने कहा कि आज संविधान की आत्मा को समझने और उसे जनमानस से जोड़ने की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है। वहीं सभा में उपस्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने अपने ओजस्वी और भावनात्मक संबोधन में कहा, कि भारत का संविधान न केवल हमारे लोकतंत्र की आत्मा है, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और न्याय की गारंटी देता है। इसकी रक्षा करना हम सबका नैतिक और संवैधानिक कर्तव्य है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जब लोकतांत्रिक संस्थाएं चुनौतियों से जूझ रही हैं और संविधान को कमजोर करने के प्रयास तेज हो गए हैं, तब हर नागरिक को सजग और सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने संविधान विरोधी ताकतों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि संविधान देश की एकता और अखंडता की नींव है, जिससे कोई भी समझौता राष्ट्रहित के विरुद्ध होगा। सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान की रक्षा और लोकतांत्रिक संस्थाओं की मजबूती के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने जनता से संविधान की मूल भावना को समझने और अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की अपील की। इस सभा में सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता, समानता तथा मौलिक अधिकारों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष चर्चा हुई। नेताओं ने एक स्वर में संविधान की मूल आत्मा को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लिया और स्पष्ट किया कि संविधान को कमजोर करने के किसी भी प्रयास का सशक्त विरोध किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रगान गाया गया और संविधान के प्रति श्रद्धा एवं समर्पण का संकल्प दोहराया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश भाई पटेल, पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, प्रदेश एससी मोर्चा अध्यक्ष पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष भीम कुमार, महासचिव विनोद कुशवाहा, ओबीसी नेता सुरजीत नागवाला, रेणु देवी, युवा प्रदेश महासचिव कोमल राज, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष साजिद अली खान, महिला जिला अध्यक्ष बेबी देवी, युवा जिला अध्यक्ष प्रकाश यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह, महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत, मंच संचालनकर्ता संजय तिवारी, एवं सभी प्रखंड अध्यक्ष तथा बीस सूत्री कार्यक्रम के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!