दैनिक खबर डेस्क
हजारीबाग:- मुख्यमंत्री दाल भात वितरण योजना में अनियमितताओं को लेकर दैनिक खबर द्वारा प्रकाशित खबर के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर फूड सेफ्टी ऑफिसर की अगुवाई में जिले के कई खाद्य प्रतिष्ठानों पर जांच अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत दाल-भात केंद्रों में भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता तथा वितरण प्रक्रिया की गहन जांच की गई। प्रारंभिक जांच में कुछ स्थानों पर आवश्यक मापदंडों का उल्लंघन पाए जाने की सूचना मिली है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि “जनकल्याणकारी योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलना चाहिए।”

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम आने वाले दिनों में अन्य केंद्रों की भी जांच करेगी। दैनिक खबर की रिपोर्टिंग से प्रशासन की तत्परता एक बार फिर सामने आई है, जिससे जनता का भरोसा बढ़ा है।