Headline
हज़ारीबाग रामनवमी महासमिति का विस्तार, नई कमेटी की घोषणा
एसीबी के हत्थे चढ़ा घूसखोर रोजगार सेवक, पांच हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार..!
हजारीबाग में मंगला जुलूस हिंसा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 नामजद और 300 अज्ञात पर FIR दर्ज
बसंत यादव बने हजारीबाग रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष, कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने दी बधाई
BREAKING : एल खियांग्ते बने JPSC के नये अध्यक्ष
हजारीबाग प्रेस क्लब में मां सरस्वती पूजा का कल भव्य आयोजन, रोशनी से जगमगाया परिसर।
बजट में मध्य वर्गीय लोगों की हुई अनदेखी:-मुन्ना सिंह
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल को मिली दिल्ली चुनाव में बड़ी जिम्मेवारी।
मत्स्य कृषकों के विकास में CIFE, मुंबई का सतत योगदान – दौडवा कुण्डवा में एकीकृत जलीय कृषि प्रशिक्षण का शुभारंभ!

एसीबी के हत्थे चढ़ा घूसखोर रोजगार सेवक, पांच हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार..!

दैनिक खबर डेस्क

निगरानी की टीम ने इटखोरी बाजार स्थित फर्नीचर दुकान से दबोचा, मेढ़बंदी का डिमांड लगाने के नाम पर मांगा था 26 हजार..!

चतरा : भ्रष्टाचार के विरुद्ध एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने चतरा जिले के इटखोरी प्रखंड में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। इटखोरी प्रखंड अंतर्गत नवादा और धनखेरी पंचायत के रोजगार सेवक उमेश कुमार को एसीबी हजारीबाग की ट्रैप टीम ने जाल बिछाकर रंगे हाँथ दबोचकर महकमे में हड़कंप मचा दिया है। रोजगार सेवक की गिरफ्तारी इटखोरी-चौपारण मुख्यपथ पर स्थित इटखोरी बाजार के महाराजा फर्नीचर दुकान से हुई है। रोजगार सेवक इटखोरी प्रखंड अंतर्गत नरचाकला गांव निवासी विनोद सिंह से मनरेगा योजना के पूर्ण मेढ़बंदी योजना कार्य का डिमांड लगाने के नाम पर पांच हजार रुपया घूस ले रहा था। गिरफ्तारी के बाद भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते की टीम रोजगार सेवक को अपने साथ हजारीबाग ले गई। एसीबी हजारीबाग के एसपी आरिफ इकराम ने बताया कि चतरा जिले के इटखोरी प्रखंड अंतर्गत नरचाकला गांव निवासी बिनोद सिंह ने लिखित शिकायत की थी कि उसके परिवार के नाम पर गांव में मनरेगा योजना के तहत मेढ़बंदी योजना स्वीकृत हुआ था। योजना कार्य पूर्ण हो चूका है, बावजूद रोजगार सेवक उसका डिमांड नहीं लगा रहे। जब इस बाबत रोजगार सेवक से डिमांड लगवाने उसके पास गए तो रोजगार सेवक के द्वारा डिमांड लगाने के बदले 26 हजार रुपये बतौर घुस मांगा गया। एसीबी एसपी नें बताया कि आवेदक बिनोद सिंह घुस नहीं देना चाहते थे। शिकायत पर एसीबी की टीम के द्वारा मामले की जांच की गई तो आरोप सत्य पाया गया। जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए जाल बिछाकर एसीबी की ट्रैप टीम नें रोजगार सेवक उमेश कुमार को अग्रिम राशि के रूप में पांच हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार रोजगार सेवक चतरा सदर थाना क्षेत्र के चौर मोहल्ला का रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top