
हज़ारीबाग:-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सदर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने केंद्र सरकार के बजट पर अपनी मिली जुली प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने कहा कि अब इसके तहत 12 लाख रुपये तक की आय वाले को कोई टैक्स नहीं देना होगा।
कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने आरोप लगाया कि बजट में आम लोगों की जरूरतों को नजरअंदाज किया जाता है और केवल दिखावटी घोषणाएं की जाती हैं।
👉यह ऐलान केंद्र सरकार का स्वागत योग्य है जिससे आम जनता को राहत मिलेगी साथ ही साथ रसोई पर जो भार है वह कम होगा तो वहीं दूसरी और उन्होंने कहा कि इस बजट में शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान नहीं दिया गया है।जो काफी चिंता का विषय है क्योंकि शिक्षा से ही स्वस्थ समाज और राज्य का निर्माण होता है तो दूसरी ओर उन्होंने यह भी कहा कि बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण तभी किया जा सकता है।जब पेट्रोल और डीजल के कीमत पर नियंत्रण होगा लेकिन इस बजट में इस पर किसी भी तरह का प्रावधान नहीं दिख रहा है।इस कारण या बजट जहां एक ओर टैक्स में राहत दिया है तो दूसरी ओर कई ऐसे सेक्टर है जिन पर विचार विमर्श नहीं किया गया है,और उसका सीधा असर आम जनता के जीवन पर पड़ेगा।
देश की अर्थव्यवस्था को।मजबूत करने के लिए ठोस और प्रभावी नीतियों की जरूरत है:-मुन्ना सिंह
कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने आरोप लगाया कि बजट में आम लोगों की जरूरतों को नजरअंदाज किया जाता है और केवल दिखावटी घोषणाएं की जाती हैं।देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए ठोस और प्रभावी नीतियों की जरूरत है जिससे जनता को वास्तव में फायदा मिल सके।लोक लुभावन वादा से देश का विकास नहीं हो सकता।