पिछले दो दिनों में झारखंड में कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं आया था, लेकिन अचानक आज बढ़े संक्रमित मरीजों की संख्या ने झारखंड में खलबली मचा दी है.
रांची: पिछले दो से झारखंड में कोई भी कोरोना संक्रमण का मरीज नहीं मिला था, लेकिन अचानक मंगलवार को 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. झारखंड में इससे पहले 12 जिले कोरोना संक्रमित थे, अब दुमका भी लिस्ट में शामिल होकर 13 वा जिला बन चुका है. दुमका से कोरोना के दो पॉजीटिव केस मिले हैं.

राज्य में 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद झारखंड में संक्रमित की कुल संख्या 125 हो गई है. आज मिले 10 मरीजों में दो दुमका के अलावा बाकी 8 मरीज सभी रांची हिंदपीढ़ी से हैं.
झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 125 हुई