शांतिपूर्ण त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने को लेकर उपायुक्त ने सभी अधिकारियों,कर्मियों एवं पुलिस प्रशासन का जताया आभार
बेहतर टीम भावना एवं आपसी सामंजस्य के बदौलत सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न हो पाया,सभी को बधाई
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सफलता पूर्वक मतदान संपन्न होने के मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह
उपायुक्त नैंसी सहाय ने मतदान कार्यों में लगाए गए अधिकारी,मैजिस्ट्रेट,कर्मी एवं मतदाताओं के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा कि जागरूक मतदाताओं से लोकतंत्र मजबूत होता है. हजारीबाग जिले के मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेकर इसे सफल बनाया है.
कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई..
उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया की चौथे चरण का मतदान संपन्न होने के उपरांत सभी मतदान कर्मी सुरक्षित वापस लौट आये है. चुनाव के दौरान किसी तरह का कोई अप्रिय घटना घटित नही हुई.उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने खुलकर अपने मत का प्रयोग किया.
उपायुक्त ने किया सभी का धन्यवाद..
सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने पर उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, जैप के जवान, पारा मिलिट्री फोर्स, मतदान कर्मी एवं निर्वाचन कार्य मे लगे सभी अधिकारियों व कर्मियों एवं मीडिया को भी धन्यवाद दिया.