आज दिनांक 26.06.2022 को संध्या में पुलिस उपाधीक्षक सी०सी०आर० हजारीबाग आरिफ इकराम के द्वारा सूचित किया गया कि चतरा की ओर से एक लाल रंग की स्वीफ्ट् कार में नशीली पदार्थ लेकर हजारीबाग आने की सूचना है । इस सूचना का वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना का सत्यापन दलबल के साथ चतरा- हजारीबाग मुख्य सड़क में रहमतनगर जाने वाले सड़क के पास चेकिंग लगाया । चेकिंग के दौरान पुलिस बल को देखकर चतरा की ओर से आ रही स्वीफ्ट कार पंजीयन सं०- JHO2BE 1878 से कुछ लोग उसमें से उतर कर भागने लगे, जिसे पुलिस बल सहयोग से खदेड़कर दो लोगों को पकड़ा गया । पकड़ाये दोनो व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना – अपना नाम 1. रविकांत कुमार उर्फ शक्ति उम्र करीब 19 वर्ष पे०- सत्यनारायण दांगी सा ० गिद्दौर ( हेठटोला ) , थाना- गिद्दौर , जिला- चतरा एवं 2. राहूल कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पे ० अरूण कुमार मेहता , सा ० – कल्लू चौक मस्जिद के पास , थाना- लोहसिंघना , जिला- हजारीबाग बताये । पकड़ाये व्यक्ति 1. रविकांत कुमार उर्फ शक्ति के पास से एक मोबाईल एवं दो पुड़िया में नशीली पदार्थ ब्राउन सूगर तथा 2. राहूल कुमार के पास दो मोबाईल बरामद हुआ तथा स्वीफ्ट कार में गियर के पास फाइबर बॉक्स में रखा काला पॉलिथिन के ब्राउन सूगरकट 548 ग्राम और पारदर्शी सफेद रंग का प्लास्टिक में रखा ब्राउन सूगर 105 ग्राम कुल मिलाकर 655.670 ग्राम ब्राउन सुगर बरामद हुआ । इस संबंध में पकड़ाये व्यक्ति से वैध कागजात की मांग किये तो उक्त व्यक्ति द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया और न ही इस संबंध में कोई संतोषजक बात बताया गया । उसके बाद बरामद उक्त सभी अवैध नशीली पदार्थ ब्राउन सुगर को विधिवत जब्ती सूची बनाकर जब्त किया तथा उक्त दोनो व्यक्तियों को विधिवत गिरफ्तार किया । इस संबंध में कटकमसांडी ( पेलावल ) थाना कांड सं०-28 / 22 दिनांक- 26/06/22 धारा -21( b ) ( c ) , 22 ( b ) ( c ) NDPS ACT . के तहत् कांड दर्ज कर अग्रतर कार्यवाही की जा रही है ।

इस छापामारी दल में मुख्य रूप से पुलिस उपाधीक्षक , सी ० सी ० आर ० आरिफ इकराम , ओ ० पी ० प्रभारी अभिषेक कु ० सिंह , पु ० अ ० नि ० मनोज राणा एवं ओ ० पी ० में प्रतिनियुक्त सशस्त्र बल शामिल थे ।
