हजारीबाग में कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे के साथ जिला में स्थिति चिंताजनक.
कोरोना की दस्तक गांव शहरों से होते हुए उपायुक्त आवास तक जा पहुंची है.
जिला उपायुक्त भुवनेश्वर प्रताप सिंह के चचेरे भाई की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
हजारीबाग: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. गांव,शहर से होते हुए अब यह जिला उपायुक्त के आवास तक अपनी धमक दे चुका है. खबरों के मुताबिक उपायुक्त के 24 वर्षीय चचेरे भाई जो आवाज में ही साथ रह अपनी पढ़ाई करते थे, कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. शनिवार रात संक्रमण की पुष्टि होने के उपरांत उन्हें एचएमसीएच कोविड-19 अग्रेतरर इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
40 लोगों के टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार
संक्रमण की पुष्टि होने के बाद एहतियातन उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह के परिजन समेत आवास एवं कार्यालय के करीब 40 लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट संभवत: सोमवार तक आ जाएगी. कोरोना संक्रमण सुरक्षार्थ जांच रिपोर्ट आने तक सभी लोगों को क्वारंटीन किया गया है.