बरकट्ठा प्रखंड के सलैया पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 117 से 130 में मुखिया पद के लिए 16 मई को होंगे पुनर्मतदान
जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-उपायुक्त ने तत्काल बैठक कर संबंधित अधिकारियों व मतदान कर्मियों को पुनर्मतदान की तैयारियों के दिए आदेश
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के संपन्न हुए प्रथम चरण के मतदान में बरकट्ठा प्रखंड के सलैया पंचायत में मुखिया पद के निर्वाचन मतपत्र मुद्रण में त्रुटि की शिकायत के आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग ने झारखंड पंचायत निर्वाचन नियमावली,2001 के नियम 73 के अधीन बरकट्ठा प्रखंड के सलैया पंचायत के मतदान केन्द्र संख्या 117 से 130 में दिनाँक 16 मई को पुनर्मतदान का निर्देश दिया है।
16 मई प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक
