जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बाजार समिति के मतगणना गतिविधियों का दूसरे दिन भी लिया जायजा
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त नैंसी सहाय ने बाजार समिति केंद्र में चल रहे तृतीय एवं चतुर्थ चरण के मतगणना गतिविधियों का दूसरे दिन भी जायजा लिया. उन्होंने पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे के साथ सभी प्रखंडों के लिए बनाए गए मतगणना केंद्रों के तमाम कार्यो का जायजा लिया.
11 प्रखंडों की चल रही है मतगणना..

गौरतलब है कि बाजार समिति केंद्र में कुल 11 प्रखंडों यथा बड़कागांव, केरेडारी, डाडी,चुरचू, टाटीझरिया, विष्णुगढ़,दारू,इचाक,कटकमसांडी, कटकमदाग एवं हजारीबाग में हुए तृतीय व चतुर्थ चरण के चुनाव की मतगणना की जा रही है.
CCTV के माध्यम से लगातार मतगणना गतिविधियों पर है नजर

इस दौरान बाजार समिति मतगणना केंद्र परिसर में अवस्थित प्रशासनिक भवन में उपायुक्त,पुलिस अधीक्षक,सामान्य प्रेक्षक ( सदर अनुमंडल क्षेत्र) राजीव रंजन कुमार एवं उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित,अनुमंडल पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार ने सीसीटीवी के माध्यम से चल रहे तमाम मतगणना के गतिविधियों का जायजा लिया.