टोल टैक्स के नाम पर हो रही है ठगी, रंगदारी और दी जाती है धमकी
बरहरवा कांग्रेस प्रखंड महामंत्री निताई सरकार ने टोल टैक्स पर वाहन शुल्क के नाम पर हो रहे दोहन के लिए आवाज उठाई है
जिले के नगर पंचायत कार्यालय द्वारा पट्टा धारी डाक के माध्यम से विशेष व्यक्ति को नगर पंचायत के नियम व शर्तों के साथ वाहन एवं टोल टैक्स की वसूली का प्रावधान सरकार ने दिया है. जिसके तहत नियमानुसार टोल टैक्स वसूल करने वाले कंपनी या व्यक्ति के नाम से नगर पंचायत द्वारा रुपए के लेनदेन के लिए रसीद या पर्ची दी जानी है, अलग-अलग वाहनों के अलग-अलग राशि तय की गई है जो वाहन वहां से गुजरेगी उस वाहन का ही राशि वसूल की जानी है. बावजूद इसके टोल टैक्स पर मनमानी रंगदारी ,धमकी एवं ठगी के द्वारा वाहन शुल्क वसूली के नाम पर वाहन चालको का दोहन किया जा रहा है
बरहरवा कांग्रेस प्रखंड महामंत्री निताई सरकार ने साहिबगंज टोल टैक्स में टैक्स वसूली को लेकर चल रही मनमानी को उजागर किया है


बारहवा कांग्रेस महामंत्री निताई सरकार ने टोल टैक्स की पर्ची सार्वजनिक रूप से दिखाते हुए मामले को उजागर किया है , टैक्स वसूली करने वाले पर आरोप लगाते हुए कहा की साहेबगंज नगर परिसद के वाहन शुल्क की ये रसीद को जरा ध्यान से देखिए किस तरह से ठगा जा रहा है. वाहन मालिक /ड्राइवर कोई भी छोटा वाहन लेकर नगर के अंदर प्रवेश करते हैं तो आपको ये दोनों रसीद लेना होगा. जबकि इसमें साफ साफ लिखा है कि किस वाहन का कितना चार्ज देना है लेकिन कोई भी टेम्पो, टेकर, जीप,इत्यादि लेकर जाते हैं तो आपको सभी वाहनों की राशि जोड़ कर एक ही वाहन से लिया जाता है. ऐसा क्यों ?
पूछने पर जवाब मिलता है इतना देना पड़ेगा नियम है ज्यादा पूछने पर धमकी दी जाती है.
