लद्दाख बस हादसे में शहीद हुए हजारीबाग के जवान संदीप पाल के आवास पहुंचे उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक
शोकाकुल परिवारजनों से मिल उपायुक्त ने हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
देश की सेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शहीद जवानों को डीसी और एसपी ने शत-शत नमन किया
27 मई को लद्दाख के श्योक नदी में हुए हृदय विदारक बस हादसे में इंडियन आर्मी के कई जवान शहीद हो गए, जिनमे हजारीबाग के एक जवान 28 वर्षीय संदीप पाल भी थे. इस घटना में शहीद हुए हजारीबाग के जवान संदीप पाल के परिजनों से मिलने आज उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे उनके आवास पर पहुंचे एवं शोकाकुल शहीद जवान के परिजनों का ढांढस बंधाया। साथ ही उन्होंने विपदा की इस घड़ी में हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिलाया.
शहीद संदीप पाल इंडियन आर्मी सिख रेजीमेंट 22 बटालियन के जवान थे…
संदीप पाल इंडियन आर्मी सिख रेजीमेंट 22 बटालियन के जवान के रूप में लद्दाख में पोस्टेड थे. शहीद संदीप पाल,पिता जयनंदन पाल हजारीबाग के इमली कोठी,गड़ेरिया मोहल्ला,खीरगांव के निवासी थे.
परिजनों से मिल उपायुक्त ने कहा कि देश की सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को शत शत नमन.