शहीद कुंदन ओझा की पत्नी को झारखंड सरकार के द्वारा दिया गया 10 लाख रुपये का चेक
15 जून 2020 को चीनी सैनिकों से झड़प में शहीद हुए थे कुंदन ओझा
मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीद के घर जा कर उपायुक्त ने दी सहायता राशि की चेक
साहिबगंज– लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से मुठभेड़ में शहीद हुए डिहारी के कुंदन कुमार ओझा के परिजनों को आज झारखंड सरकार के द्वारा मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया गया. मुआवजा राशि का चेक साहिबगंज उपायुक्त चितरंजन कुमार ने शहीद के घर जाकर उनकी पत्नी को सौंपा.
15 जून 2020 को अपने मातृभूमि के लिए दे दी थी शहादत
ज्ञात हो की भारत और चीन के बॉर्डर पर लद्दाख के गलवान घाटी में 15 जून 2020 को चीनी सैनिकों से झड़प में साहेबगंज जिला के सदर प्रखंड स्थित डिहारी गांव के निवासी कुन्दन कुमार ओझा शहीद हो गये थे. इस आलोक में आज उपायुक्त चितरंजन कुमार ने स्वयं बलिदानी के घर जाकर गृह कारा एवं आपदा विभाग झारखंड सरकार के संकल्प के आधार पर घोषित 10 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक शहीद कुंदन कुमार ओझा की पत्नी को सौंपा.