खबर लातेहार जिले की है जहां पुलिस को सूचना मिल रही थी लॉक डाउन के बावजूद 10-12 की संख्या में लोग कुछ दिनों से लूडो खेल रहे हैं, छापेमारी पर गिरफ्तारी व मामले दर्ज हुए.
लातेहार. लॉक डाउन के दिशा निर्देशों को नहीं मानने व उल्लंघन करने पर सदर थाना में नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है . मामले से संबंधित जानकारी सदर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अमीत कुमार गुप्ता ने दी.. कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि थाना क्षेत्र के ग्राम कोढ़ांस ग्राम में 10-12 की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो कर प्रतिदिन लूडो आदि खेलते है. सूचना के आधार पर थाना प्रभारी , पुलिस अवर निरीक्षक सरज कुमार व जमील अंसारी के नेतृत्व में कोढ़ांस गांव में छापामारी की गई. 10-12 की संख्या में ग्रामीण लूडो खेलते हुए पाये गये. पुलिस बल को देखते ही सभी भागने लगे. लेकिन पुलिस ने मो सजीम एवं मो आदिल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में सदर थाना में भादिव की धारा 188, 269 व 290 के तहत कुल नौ नामजद लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.
