हजारीबाग सदानंद रोड में गुरुवार को झोपड़ीनुमा होटल से युवक का शव मिला.. होली के मौके पर होटल पिछले दो-तीन दिनों से बंद था. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर छानबीन शुरू कर चुकी थी.
हजारीबाग: घटना हजारीबाग की है जहां सदानंद रोड, साकेतपुरी कॉलोनी के समीप रिहायशी इलाके में एक झोपड़ी नुमा होटल में युवक का शव मिलने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई.
खबर लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. होली के मौके पर होटल बंद कर संचालक अपने घर गया था वापस आने पर होटल में शव को देखा और इसकी जानकारी आसपास के लोगों को हुई ..काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए.
मौके वारदात पर पुलिस पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है व वारदात से पर्दा उठाने के लिए पुलिसिया छानबीन शुरू कर चुकी है..

फिलहाल बहुत सारी चीजों से पर्दा उठना बाकी है युवक की शिनाख्तीके से लेकर, हत्या का कारण, हत्या में शामिल लोग,. युवक की हत्या उसी झोपड़ी नुमा होटल में हुई या फिर कहीं और हत्या कर लाश होटल में रख दिया गया .