कोरोना संकट को देखते हुए राज्य में अपने लोगों की मदद को कई संस्था एनजीओ ट्रस्ट सामने आ रहे हैं हर संभव मदद का प्रयास निरंतर जारी है. समस्या जो प्रमुखता से सामने दिख रही है वह लोगों तक खाना पहुंचाने की है, ऐसी व्यवस्था बहाल करने के ऊपर है, जहां राज्य का कोई व्यक्ति भूखा ना रहे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने प्रयासों और वक्तव्य में स्पष्ट तौर पर अपने गरीब राज्य के गरीब जनता के प्रति संवेदना दिखाई है. राज्य सरकार का प्रयास है हर व्यक्ति तक भोजन उपलब्ध हो सके प्रदेश में कोई व्यक्ति भूखा ना रहे. इसी क्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री गरीबों के बीच बांटी जा रही भोजन का निरीक्षण कर रहे थे.
दरअसल पुराना विधानसभा के पास स्थित शहीद मैदान में एक संस्था द्वारा गरीबों के बीच भोजन वितरित किया जा रहा था, हेमंत सोरेन स्वयं उपस्थित हो गरीबों के बीच बांटे जा रहे भोजन का निरीक्षण करते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कोरोना संक्रमण के विरुद्ध या सामूहिक लड़ाई है हम सबको मिलकर कर्तव्यों का निर्वहन करना है .
