मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने असाध्य रोग से पीड़ित हजारीबाग निवासी महिला रतनी देवी की मदद को दिए निर्देश
ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिली जानकारी पे संज्ञान लेते हुए हजारीबाग डीसी को मदद हेतु उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
हजारीबाग: मिथुन करमाली मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ट्विटर के माध्यम से अपनी मां के इलाज के लिए गुहार लगा रहे हैं.. मिथुन करमाली की मां रतनी देवी उम्र 60 साल कैंसर जैसे असाध्य रोग से पीड़ित हैं.. हजारीबाग के दीपू गढ़ा निवासी मिथुन करमाली अपनी मां का इलाज अब्दुर रज्जाक अंसारी कैंसर इंस्टीट्यूट रांची में करवा रहे थे. परिवार की माली स्थिति अच्छी नहीं है ..इलाज का खर्च वहन ना करने की वजह से बीच में ही इलाज छोड़ घर वापस आना पड़ा. मिथुन करमाली ने मुख्यमंत्री श्री सोरेन से आर्थिक रूप से अपनी असमर्थता जताते हुए मदद की गुहार लगाई है.
.मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने हजारीबाग डीसी को असाध्य रोग उपचार योजना के तहत रत्नी देवी की मदद के लिए उचित कार्रवाई के निर्देश दिए है.