कोरोनावायरस के खतरे व सुरक्षार्थ संपूर्ण देश लॉक डाउन है एहतियातन यातायात की सुविधाएं बहाल नहीं की गई है, आवागमन ठप है. हालिया दिनों में दो घटनाओं पर पूरे देश की नजर गई जब दिल्ली हो या बांद्रा हजारों की संख्या में लोग लॉकडाउन से बने संशय और भ्रम की स्थिति में सड़कों पर उत्तर अपने घरों की तरफ पलायन करने लगे, संक्रमण को देखते हुए सरकार की तमाम कोशिशें प्रवासी मजदूरों को जहां थे वहीं बनाए रखने की थी. बावजूद इसके अधिकाधिक संख्या में लोग अपने राज्य अपने घर की तरफ खतरे से बेपरवाह हो पैदल साइकिल या अन्य साधनों के माध्यम से पहुंच रहे हैं. ताजा मामला राजधानी रांची की है जहां 14 मजदूर महाराष्ट्र से रांची साइकिल से पहुंच गए…..
रांच: सूत्रों के मुताबिक साइकिल चला कर महाराष्ट्र से रांची पहुंचे 14 मजदूर जब आईटीआई बस स्टैंड पहुंचे थे, वहां चेक पोस्ट पर मजदूरों से पूछताछ में मामले का खुलासा होने पर प्रशासन सकते में आ गई, सतर्कता बरतते हुए कोरोना संक्रमण के प्रसार व रोकथाम के प्रथम चरण में सभी को क्वॉरेंटीन किया गया है. खबर है कि मेडिकल टीमें की प्राथमिक जांच के बाद सभी 14 व्यक्तियों को खेल गांव स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है
