भारत में कोरोना वायरस का विस्तार विस्फोटक नहीं : डब्ल्यूएचओ.
भारत के लिए एक सुखद समाचार है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ )ने कहा है कि भारत में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति अभी विस्फोटक नहीं है .ऐसा दावा डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य आपात स्थिति कार्यक्रम के कार्यकारी निर्देशक मिशेल रियान ने किया है .साथ ही कहां है कि लॉक डाउन हटाने की तरफ बढ़ने के साथ इस तरह का जोखिम बना हुआ है .देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों मैं इसका अलग अलग प्रभाव व अंतराल है .
लॉकडाउन जैसे कदमों ने किया काम
मिशेल रियोन यह भी कहा है कि भारत में कोरोना केसों की संख्या दुगनी होने का समय करीब तीन सप्ताह है .इसलिए महामारी की दिशा कई गुना बढ़ने वाली नहीं है . लेकिन यह अभी भी बढ़ रही है . आगे बताया है कि भारत में महामारी का असर अलग असर है शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के बीच इसमें अंतराल है .भारत में लॉक डाउन जैसे कदमों ने संक्रमण को फैलने की रफ्तार कम कर रखी है .