जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने बकरीद पर्व के मद्देनजर विभिन्न चौक चौराहों में किया फ्लैग मार्च
जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने बकरीद के त्यौहार को आपसी सदभाव एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर तथा संवेदनशील क्षेत्रों में विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए हजारीबाग के विभिन्न मार्गों में शनिवार को देर शाम तक फ्लैग मार्च किया गया।
शहर में फ्लैग मार्च

इस दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीयों ने पुलिस लाइन, नूरा, मंडई,कल्लू चौक, पेलावल, छड़वा डैम,इंद्रपुरी, सदर हॉस्पिटल, पैगोडा चौक, झंडा चौक,ग्वालटोली, खिरगांव चौक, नमस्कार चौक, जैक एंड जिल स्कूल, सरदार चौक,बंसी लाल चौक, डिस्ट्रिक्ट मोड़, पीटीसी चौक, मटवारी चौक, कोर्रा चौक, लाखे, बाबू गांव चौक, इमली चौक आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरानमजिस्ट्रेट राजेश कुमार सीओ सदर, सीसीआर डीएसपी आरिफ इकराम, एसडीपीओ महेश प्रजापति, डीएसपी हेडक्वार्टर राजीव कुमार, थाना प्रभारी सदर गणेश सिंह, थाना प्रभारी लोसिंहना अरविंद कुमार सिंह, थाना प्रभारी कोर्रा उत्तम तिवारी, जैप,आईआरबी, जिला पुलिस, थाना प्रभारी बड़ा बाजार घनश्याम व अन्य मौजूद रहें।