पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह की सीने में दर्द की शिकायत के बाद तबीयत बिगड़ी..
मिल रही जानकारियों के मुताबिक सीने में दर्द शिकायत के बाद रविवार रात 8:45 बजे इलाज के लिए दिल्ली के एम्स लाया गया, जहां कार्डियक सेंटर में कार्डियोलॉजी के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. साल 2009 एम्स में ही डॉ मनमोहन सिंह की कोरोनरी बाईपास सर्जरी हो चुकी है
Get Well Soon Sir..
पूर्व पीएम एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ मनमोहन सिंह के खराब स्वास्थ्य की खबर आते ही ट्विटर पर Get Well Soon Sir ट्रेंड होने लगा. कांग्रेस समेत भाजपा व अन्य पार्टियों के कई दिग्गज नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
जानकारी को बता दें 87 वर्षीय डॉ मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक लगातार 10 वर्षों तक भारत के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. देश के वित्त मंत्री के रूप में साल 1991 से 96 तक देश को सेवाएं दे चुके हैं, साथ ही आरबीआई के गवर्नर का पदभार भी संभाल चुके हैं. फिलहाल पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं.