पत्थर खाद्यान्न में काम करने के दौरान गिरा मज़दूर की हुई मौत
घटना साहिबगंज ज़िले के रांगा थाना अन्तर्गत बोरना पहाड़ की है
मामले को रफा-दफा करने की कोशिश
साहिबगंज/ बरहरवा/पतना:-रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरना पहाड़ में संचालित पत्थर खाद्यन्न सोरेन ब्लैक स्टोन वर्क्स कंपनी में काम कर रहे बरहेट प्रखंड के बिचकानी गाँव के श्रमिक बबलू मालतो(35 वर्ष)के काम करने के दौरान मिट्टी धसी जिसके कारण मज़दूर गिरा और मौके पर ही श्रमिक की मौत हो गई .
खाद्यान्न व क्रेशर दोनों को प्रशासन ने किया सील
मिली जानकारी के अनुसार खाद्यन्न मालिकों द्वारा मृतक के परिजनों को कुछ नगद राशि देकर मामले को रफा दफा करने की कोशिशें हुई,परंतु सूचना मिलते ही बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुँचकर छानबीन सुरु कर दी,फिलहाल उक्त मामले को लेकर खाद्यान्न व क्रेशर दोनों को प्रशासन ने सील कर दिया , अग्रेतर कार्रवाई हेतु घटना की छानबीन में जुटी है प्रशासन.