खबर दुमका जिले से है जहां डीईओ ऑफिस का किरानी 1 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा गया….
ACB यानी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया…..
निजी स्कूल के संचालक से रिश्वत ले रहा था किरानी…
दुमका: समस्त भारत कोरोना संकट से जूझ रहा है लोग एहतियातन सतर्कता बरते देखे जा रहे हैं नोटो तक सैनिटाइज करने की खबरें आई हैं .वही चौंकाने वाली है खबर दुमका जिले से आती है जहां इफ्तेखार जो पिछले 7 सालों से जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में किरानी के रूप में कार्यरत है एसीबी द्वारा 1 लाख रुपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा जाता है.
क्या था मामला….
दरअसल इफ्तेखार ने लॉक डाउन में एक निजी स्कूल संचालक से स्कूल खोलने की अनुमति दिलवाने के एवज में 5 लाख की मांग की थी. जिसकी शिकायत स्कूल संचालक ने एंटी करप्शन ब्यूरो को कर दी. 4 लाख रुपए में बनी बात की पहली किस्त का 1 लाख रुपए रिश्वत लेते बुधवार को दुमका पोस्ट ऑफिस के समीप मोहम्मद इफ्तिखार को एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.