रांची:झारखंड सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कुछ दिनों से चल रही मांग को मान लिया है, राज्य सरकार के आदेश के तहत शुक्रवार से प्रदेश भर में कपड़े व जूते चप्पल की दुकान खोलने की इजाजत दे दी गई है. विदित है कोरोनावायरस के मद्देनजर लॉकडाउन की प्रक्रिया में तमाम औद्योगिक गतिविधियां ठप पड़ गई थी. लॉकडाउन के पांचवें चरण में अनलॉक 1 की प्रक्रिया के तहत राज्य सरकार संक्रमण की स्थिति को देखते हुए धीरे-धीरे प्रदेश में व्यापारिक गतिविधियों को इजाजत दे रही थी. इसी बीच व्यापारी संघ द्वारा कपड़े एवं जूते चप्पल की दुकान खोलने को लेकर इजाजत देने की मांग राज्य सरकार से पिछले कुछ दिनों से लगातार कर रही थी. कारोबारी माहौल को बल देने के दिशा में में सरकार ने फैसला लेते हुए संबंधित आदेश जारी कर दिए अनुमति प्रदान कर दी अब शुक्रवार से राज्य में कपड़े एवं जूते चप्पल की दुकान खुल जाएंगे .