8 बजने वाले है
बस मतगणना होने वाले है
8:00 बजे शुभ मुहूर्त होगा किसी के हाथ जीत आएगी, कोई हार जाएगा ..धडकने बढ़ जाएगी कहीं चेहरे पे मुस्कान आ जाएगा ,5 साल के लेखा जोखा का हिसाब होगा.. किसी पार्टी का कार्यकर्ता झूम जाएगा, कोई मायूस हो जाएगा
फिर कोई हेमंत सरकार या रघुवर सरकार बन जाएगा; देवतूल्य जनता किसी को याद रह जाएगा? सभी पार्टी ने विकास को पूरे चुनाव में नए-नए कपड़ों में खूब घुमाया.. लेकिन कल थक कर विकास फिर सो जाएगा.. पांच साल बाद दुबारा विकास को नये कपड़ों में जनता के बीच उतार दिया जाएगा, क्या इस बार बेहतर विकसित झारखंड का सपना साकार हो पाएगा?