बीपीएल कार्ड धारकों को मिलेगा लाभ
दोपहिया वाहनों के लिए सीमित रहेगा लाभ
महीने में 10 लीटर पेट्रोल पर मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री का ऐलान..
राज्य सरकार के 2 साल होने पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ा ऐलान करते हुए ट्वीट किया है झारखंड सरकार दोपहिया वाहन मोटरसाइकिल वाहको स्कूटर सवार को पेट्रोल ₹25 लीटर सस्ता देने जा रही है झारखंड वासियों यह लाभ जल्द मिलने वाला है. राज्य सरकार से इसे 26 जनवरी 2022 से लागू करने वाली है.
पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं। इसलिए सरकार ने राज्य स्तर से दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर ₹25 की राहत देगी, इसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू होगा:- श्री @HemantSorenJMM pic.twitter.com/MsinoGS60Y
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 29, 2021
25 रुपए प्रति लीटर की दर से रियायत देने वाली है...
आपको बता दे पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का लाभ सिर्फ दो पहिया वाहन बीपीएल कार्ड धारी ही उठा सकेंगे , मिल रही जानकारी के अनुसार महीने में 10 लीटर पेट्रोल पर रियायत लागू होगी. गरीब परिवारों को 1 महीने में 10 लीटर तक मिलेगा सस्ता पेट्रोल. 26 जनवरी 2022 से झारखंड सरकार गरीब बीपीएल कार्ड धारियों पेट्रोल पर ₹25 प्रति लीटर की दर से रियायत देने वाली है.