झारखंड में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. सैंपल टेस्ट में 5 संदिग्धों की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो गई है, सभी पांच कोरोना संक्रमित मरीज पलामू से हैं जो पिछले दिनों छत्तीसगढ़ से भागकर झारखंड आए थे. सभी छत्तीसगढ़ में मजदूरी का काम करते थे.
चार पुरुष एक महिला …
कोरोना संक्रमित मरीजों में चार पुरुष और एक महिला है. चार पुरुषों में दो नौडीहा और दो मनातू गांव के रहने वाले हैं. संक्रमित महिला पाटन गांव की रहने वाली है. पुरुषों की उम्र 21 से 23 वर्ष के बीच और महिला की 30 वर्ष बताई जा रही है. कोरोना संक्रमण की पुष्टि रांची स्थित इटकी टीवी अस्पताल से की गई. सभी कोरोना संक्रमित मरीज फिलहाल पलामू सदर अस्पताल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में हैं.
पलामू 8 झारखंड 132…

पलामू से 5 नए मरीज मिलने के बाद पलामू में संक्रमित की संख्या 8 हो चुकी है. झारखंड की बात करें तो करोना पॉजिटिव 132 की संख्या तक पहुंच गई हैं .